News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत को अमेरिका से मिली मदद की पहली खेप, US दूतावास ने कहा- हम हमेशा साथ


  • भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हर दिन लाखों लोग महामारी की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस से प्रभावित भारत के लिए अमेरिका से मदद आई है। अमेरिका विमान देश की राजधानी दिल्ली में एयरपोर्ट पर उतारा है। इस विमान में 400 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, करीब 10 लाख कोरोना टेस्ट किट और अन्य उपकरण हैं। इस बात की जानकारी अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर दी है।

अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा लिखा कि अमेरिका की तरफ से कोविड-19 राहत को लेकर पहला विमान भारत पहुंच गया है। पिछले 70 वर्षों की दोस्ती में अमेरिका हमेशा भारत के साथ रहा है। कोरोना संकट में भी हम साथ हैं। दूतावास की तरफ से #USIndiaDosti भी लिखा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में अमेरिकी कंपनियों और लोगों की ओर से डोनेट किए गए उपकरणों विमान के जरिए भारत आएंगे। बता दें कि इस हफ्ते मेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना से जंग में भारत के समर्थन का ऐलान किया था।