Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे बांग्लादेश को गिफ्ट किए 2 मोबाइल आक्सीजन प्लांट


  • नई दिल्ली। भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को दो मोबाइल आक्सीजन प्लांट गिफ्ट किए हैं। भारतीय नौसेना का जहाज सावित्री दो संयंत्रों को लेकर गुरुवार को बांग्लादेश के चट्टोग्राम बंदरगाह पर पहुंचा।

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर कहा,’ एक साथ साथ काम करते हुए आइएनएस सावित्री 02 सितंबर 2021 को चट्टोग्राम बंदरगाह पर पहुंचा और बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा औपचारिक रूप से प्राप्त किया गया। जहाज में कोरोना के खिलाफ जंग में सहायक 2 मोबाइल आक्सीजन प्लांट पहुंचाया गया है।’

मजबूत हुए भारत-बांग्लादेश के संबंध

बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि आइएनएस सावित्री सोमवार को विशाखापत्तनम से दो 960 एलपीएम मेडिकल आक्सीजन प्लांट (MOP) के साथ रवाना हुआ था, जो बांग्लादेश नौसेना और ढाका मेडिकल कालेज के लिए एक 2 सितंबर को चटगांव पहुंचेगी। इसके साथ ही कहा गया है कि भारत-बांग्लादेश के रिश्ते पहले से मजूबत हुए हैं, यह मजबूती 1 साल में और बढ़ी है। इसके साथ ही दोनों देश के लोग आपस में सांस्कृतिक बंधन और लोकतांत्रिक समाज की एक साझा दृष्टि और नियमों को साझा करते हैं।