रांची, । Bharat Bandh, School Closed सोमवार को प्रस्तावित भारत बंद को देखते हुए झारखंड सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। हेमंत सोरेन सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सोमवार को कुछ संगठनों की ओर से भारत बंद की अपील की गई है। इस बंद को ध्यान में रखते हुए कल यानी सोमवार को सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखें। झारखंड के शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने यह आदेश जारी किया है। इस आदेश को सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को मैसेज के जरिये भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस आदेश में कहा गया है कि हर हाल में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को इसकी जानकारी जल्द से जल्द उपलब्ध करा दी जाए। विशेष रूप से निजी स्कूलों के अधिकारियों को, जहां छात्र बस से पढ़ने के लिए स्कूल आते हैं। इसको लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। विभिन्न माध्यमों से इस सूचना का प्रचार प्रसार होना चाहिए। इस सूचना को कोविड के दौरान बनाए गए वाटसएप ग्रुप में भी शेयर करने को कहा गया है, ताकि अधिक से अधिक छात्रों तक यह जानकारी पहुंच जाए।
उधर, रांची जिले के उपायुक्त छवि रंजन तथा एसएसपी सुरेंद्र झा ने भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका जताते हुए शिक्षा सचिव से स्कूलों को बंद रखने के लिए अनुरोध किया था। उनके अनुसार, कुछ संगठनों ने बंद की घोषणा की है। इस दौरान छात्रों को परेशानी हो सकती है।