भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार से नाक से दी जाने वाली अपनी कोविड रोधी दवा ‘इनकोवैक’ (incovac) को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया है, ताकि इसे लेने वाले लोगों को टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल सके। कंपनी के सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक अभी ‘संभावित अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों’ से बातचीत कर रही है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर ‘इनकोवैक’ के उत्पादन और वितरण के लिए कंपनी से संपर्क किया है।सूत्रों के मुताबिक ‘‘इनकोवैक के आपात स्थिति में सीमित इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है और दवा लेने वाले लोगों को टीकाकरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी, इसलिए हमने सरकार से इनकोवैक को कोविन पोर्टल में शामिल करने का अनुरोध किया है।उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर भारत उन चुनिंदा देशों में शुमार हो जाएगा, जिन्होंने covid-19 के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में नाक से दी जाने वाली दवा को भी शामिल किया है।” अभी भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और कोवोवैक्स, रूस की स्पूतनिक वी और बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्स को कोविन पोर्टल में सूचीबद्ध किया गया है।