Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भारत में चीन की जासूसी गतिविधियां हुई तेज, बंगाल में पकड़ा गया एक और चीनी नागरिक


  1. पश्चिम बंगाल पुलिस ने कहा कि एक अन्य चीनी नागरिक को राज्य में सहस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने उस समय पकड़ा जब वह भूटान में प्रवेश करने की कोशिश कर रही थी। 52 वर्षीय नी वाई लिन को गुरुवार शाम अलीपुरद्वार जिले के जयगांव में उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह भूटान के फुंटसोलिंग शहर में घुसने की कोशिश कर रही थी।

पुलिस ने कहा कि उसके पास वैध चीनी पासपोर्ट था लेकिन उसका भारतीय पर्यटक वीजा समाप्त हो गया था। लिन को पूछताछ के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को सौंप दिया गया है। आईबी की काउंटर इंटेलिजेंस सेल उससे पूछताछ कर रही है।

लिन की गिरफ्तारी एक पखवाड़े के भीतर हुई है जब बीएसएफ ने मालदा जिले में एक चीनी नागरिक हान जुनवे को उस समय रोका जब वह बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहा था। उसने 1300 भारतीय सिम कार्ड हासिल करने की बात कबूल की, जिनका इस्तेमाल वित्तीय धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किया गया था।
लेकिन आईबी एक राष्ट्रीय सुरक्षा एंगल तलाश हा है क्योंकि वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े हान के नेटवर्क का इस्तेमाल भारत में चीनी एजेंटों को भुगतान करने के लिए भी किया जा सकता है।
लिन की गिरफ्तारी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में दो चीनी पर्यटकों में से एक को बिहार-नेपाल सीमा से, दूसरे को बंगाल के कलिम्पोंग जिले के लावा से गिरफ्तार किया गया है।