बीजिंग, चीन की गगनचुंबी इमारत में शुक्रवार आग लग गई। इसकी चपेट में आईं इमारत की दर्जनों मंजिलों से आग की लपटें निकलती हुई दिख रहीं हैं। इमारत के ऊपर आसमान में काले धुएं का बादल सा दिख रहा है। फिलहाल सेंट्रल चीन के चांगशा स्थित इस इमारत में भयंकर आग लगने हुए नुकसान को लेकर आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है।