दुनिया में इंसानों की आबादी अब 8 अरब के पार पहुंच गई है। 1950 में जिस संसार में इंसानों की संख्या 2.5 अरब ही थी, वह अब तीन गुने से भी ज्यादा हो गई है। यही नहीं संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि यह आंकड़ा 2086 तक 10.6 अरब तक जा सकता है। फिलहाल दुनिया की आबादी में चीन, भारत, पाकिस्तान, ब्राजील जैसे देशों का अहम योगदान है। लेकिन यह भी चिंता की बात है कि इतनी बड़ी आबादी को कैसे बेहतर जिंदगी मिलेगी और यदि आबादी पर तत्काल ब्रेक ही लग जाए तो भी असंतुलन का खतरा है। ऐसा होने पर अगले कुछ दशकों में दुनिया में बुजुर्गों की आबादी बहुत अधिक होगी और वर्कफोर्स में बड़ी गिरावट आएगी। एक तरफ दुनिया में आबादी बढ़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ गैर-बराबरी में भी इजाफा हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 फीसदी अमीर लोगों के पास 76 पर्सेंट की संपदा है। इन लोगों के पास दुनिया की कुल कमाई का 52 फीसदी हिस्सा आता है। वहीं दुनिया के 50 फीसदी लोगों के पास महज 8.5 पर्सेंट की ही दौलत है, जबकि सबसे अमीर 10 फीसदी लोग 48 पर्सेंट कार्बन उत्सर्जन करते हैं। वहीं इसका नुकसान गरीबों को उठाना पड़ता है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक औसत अमेरिकी लोगों की कमाई अफ्रीकी लोगों के मुकाबले 16 गुना अधिक है। आज दुनिया की 71 फीसदी आबादी उन देशों में रहती है, जहां गैरबराबरी बहुत ज्यादा है। इन देशों में भारत भी शामिल है। भारत में संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधि शोम्बी शार्प ने कहा कि आज भारत लैंगिक समानता, ऊर्जावान युवा आबादी का सामूहिक प्रतिनिध्व करता है, जो बहुत ऐतिहासिक है। हमें प्रत्येक व्यक्ति में निवेश करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे लगातार संकटों का समना कर रहे विश्व में सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण जीवन सुनिष्चित किया जा सके। दुनिया में आज भी 82 करोड़ लोग दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहे। यूक्रेन के युद्ध ने खाद्यान्न और ऊर्जा के संकट में और इजाफा कर दिया है। इसका सबसे ज्यादा असर विकासशील देशों पर ही पड़ रहा है। 1.4 करोड़ बच्चे ऐसे हैं, जो गंभीर रूप से कुपोषण के शिकार हैं। दुनिया भर में मरने वाले बच्चों में 45 फीसदी वे होते हैं, जो भूख और अन्य कारणों से मर जाते हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक 2019 से 2022 के दौरान 15 करोड़ लोग भुखमरी के शिकार हो गए। भुखमरी का गरीबी से सीधा ताल्लुक है। 2021 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भऱ में 69 करोड़ लोग यानी 9 फीसदी आबादी अत्यधिक गरीबी का शिकार है।प्राकृतिक आपदाएं बीते कुछ वक्त से बढ़ी हैं। कार्बन उत्सर्जन में इजाफा होने और तापमान बढ़ने से बाढ़, तूफान और सूखे जैसे संकट आ रहे हैं। हर दिन इन आपदाओं के चलते 115 लोगों की मौत पूरी दुनिया में हो रही है। हालांकि वॉर्निंग सिस्टम मजबूत होने और डिजास्टर मैनेजमेंट बेहतर होने के चलते लोगों की मौतों की संख्या में कमी आई है। दुनिया भर में शहरीकरण में तेजी से इजाफा हुआ है। अमेरिका, चीन, भारत जैसे देश तेजी से शहरीकरण की ओर हैं। दुनिया की करीब 56 फीसदी आबादी यानी 4.4 अरब लोग आज शहरों में आते हैं। अनुमान है कि 2050 में हर 10 में से 7 लोग शहरों में रहेंगे। इसका अर्थ हुआ कि 8 अरब में से करीब 6 अरब लोग शहरों में बस जाएंगे। यह भी एक मुश्किल है और लोगों को स्वास्थ्य, भोजन, रोजगार जैसी चीजें मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस मामले में अगले 25 साल बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे।
Related Articles
Nuh :दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान दोषियों को बख्शेंगे नहीं- सीएम खट्टर –
Post Views: 813 दंगाइयों से वसूला जाएगा नूंह हिंसा में हुआ नुकसान- सीएम खट्टर नूंह में हुई हिंसक घटना को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा…नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से […]
‘रात में आंदोलन के दौरान शराब पी रही थी लड़की’ बंगाल मंत्री के बयान पर मच गया बवाल
Post Views: 216 कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) मामले में विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को लेकर टीएमसी नेता और राज्य के मंत्री स्वप्न देबनाथ ने एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने दावा किया कि ‘रिक्लेम द नाइट’ आंदोलन के दौरान दो लड़कों के साथ एक लड़की शराब पी रही थी। […]
UP : चित्रकूट में एक्सपायरी इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत, स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय निलंबित
Post Views: 512 चित्रकूट, । डाक्टरों की लापरवाही से जिला अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान नौ माह के मासूम की मौत हो गई। स्वजन ने जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप है कि वार्ड ब्वाय ने एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाया है। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि के पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा […]