Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

भूकंप के झटकों से कांपी इटली, 5.7 मापी गई तीव्रता


रोम, इटली के उत्तरी-पूर्वी तटीय क्षेत्र में बुधवार सुबह 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूंकप के झटकों से कुछ इमारतों में दरारें पड़ गई और एक हेल्थ क्लीनिक को खाली कराना पड़ा। भूकंप से किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।

jagran

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के कार्यालय ने एक बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री लगातार इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के संपर्क में हैं और हालात पर नजर रख रही हैं।

इटली के वोल्केनोलॉजी इंस्टीट्यूट का कहना है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7.07 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है। इसका केन्द्र एड्रियाटिक सागर में एनकोना में था। अमेरिकी जिओलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.7 थी और उसका केन्द्र 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

इटली में 2016 में आया था भयावह भूकंप

जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2016 में इटली में जोरदार भूकंप आया था जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, ये रोम के पेरुगिया प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का भूकंप था। भूकंप का केंद्र नारसिया से करीब छह मील दक्षिण पूर्व में था।

8 दिसंबर 1908 को सदर्न इटली और सिसली में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसमें 80 हजार लोगों की मौत हो गई थी। इस भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान सिसली आइलैंड और रैगियो कैलेब्रिया शहर को हुआ था। वहीं इटली में 2009 को भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई थी।

नेपाल में भूकंप

बता दें कि इटली के अलावा बुधवार को नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। ये झटके केवल नेपाल में ही नहीं बल्कि दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इस भूकंप से ज्यादा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।