Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

भूमिगत हुए छत्तीसगढ़ के निलंबित एडीजी, पुलिस ने शुरू की सहयोगियों की घेराबंदी


  • रायपुर, । भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जीपी सिंह के यहां एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के छापे और उन पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें जुटी हैं। साथ ही जांच में सहयोग लेने के लिए पुलिस ने उनके साथियों की घेराबंदी भी शुरू कर दी है। उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे रही है।

भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित जीपी सिंह पर सरकार गिराने की साजिश रचने का भी है आरोप

पिछले महीनों में वह किससे मिले, पुलिस इसकी भी पड़ताल कर रही है। एसीबी और पुलिस को अभी तक सिंह का पासपोर्ट नहीं मिला है, जबकि मुकदमा दर्ज होने के बाद से एडीजी सिंह भूमिगत हो गए हैं। सिंह पर राज्य सरकार को गिराने की साजिश रचने का भी आरोप है। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने एडीजी जीपी सिंह के 15 ठिकानों पर गत दिनों छापे मारे थे। इस दौरान मिली डायरी और अन्य दस्तावेज के आधार पर उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।