कछवा। आदर्श नगर पंचायत स्थित सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान में तीसरे दिन चल रहे राष्ट्रीय कुश्ती महिला / पुरुष प्रतियोगिता में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले बहुत ही रोमांचक हुए। एक एक अंक के लिए पहलवानों ने जद्दोजहद किया फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता आज जादे तर महिला एवं पुरुष पहलवानों ने तीन दाव को जादे आजमाया जिसमें ढाक, लंगड़ी, और जनेऊ। कुश्ती को हृदय नारायण से बात करने पर बताया कि ए तीनो दाव ऐसे हैं जिसमें अंक बड़े आसानी से मिलते हैं और स्टेमिना कम लगता है। सेमीफाइनल और फाइनल में पहलवान चित वाली कुश्ती नहीं चाहते वो चाहते हैं कम मेहनत में जादे अंक मिले जिससे फाइनल में अवसर मिले और फाइनल के बाद मेडल भी पाने के फिराक में अंक चाहते हैं । *मंगला राय स्मारक राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में 85 किलो भारवर्ग में रोहित हिसार ने विशाल हिसार को अंकों के आधार पर हराकर मंगला राय स्मारक गोल्ड कप पर कब्जा किया साथ में 100000 एक लाख रुपए के चेक पर भी कब्जा किया। गोल्ड कप दूसरे स्थान पर रहे विशाल हिसार।गोल्ड कप एडीजी जोन वाराणसी पियुष मोर्डिया ने अपने हाथ से दिया उनके साथ थे पुर्व डीजी उत्तर प्रदेश पुलिस रामनारायण सिंह एडिशनल एसपी नितेश सिंह, एसपी आपरेश मनीष मिश्रा। आज के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना रहे । इस अवसर पर जिलाधिकारी मिर्जापुर पवन गंगवार,एसडीएम गुलाब चंद, सीओ सदर अमर बहादुर, बिधायक मझवां सुचिश्मिता मौर्या, पवन उपाध्याय, अजय उपाध्याय, हरिमोहन सिंह, शिवशंकर सिंह, अर्जुन अवार्डी कैप्टन राजेन्द्र सिंह, आदि रहे।