Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मंडी मस्जिद विवाद में अब नया मोड़, मंदिर के अवशेष होने का दावा; खुदाई की हुई मांग –


मंडी। मंडी के जेल रोड स्थित मस्जिद के अवैध निर्माण का मामला आयुक्त कोर्ट के फैसले के बाद भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब शहर के कुछ प्रबुद्धजनों ने मस्जिद के अंदर मंदिर के अवशेष होने का दावा जताकर पुरातत्व विभाग से निरीक्षण करवाकर खुदाई की मांग कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

मस्जिद स्थल पर हिंदू देव स्थल होने का किया दावा

प्रबुद्धजनों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन से मिला। उन्हें अपनी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल गगन बहल, अधिवक्ता संजय मंडयाल, गीतांजलि शर्मा, विराज जसवाल, सेवानिवृत्त डीआइजी केसी शर्मा व कर्नल तारा प्रताप राणा ने उपायुक्त को बताया कि ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार किसी समय मस्जिद स्थल हिंदू देव स्थल था। खुदाई करने पर वहां मंदिर के अवशेष मिल सकते हैं।