Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मई में कोविड-19 से एयर इंडिया के पांच पायलटों का निधन, वैक्सीन अभियान पर असर- रिपोर्ट


  • पांच पायलटों के निधन के बाद एयर इंडिया के पायलटों को कोरोना संक्रमण का डर सता रहे हैं. पांच पायलटों के निधन के कारण विमानों के परिचालन पर बुरा असर पड़ा है. उनकी मांग है कि उन्हें तथा उनके परिवार को अबिलंब वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई जाए. एयर इंडिया के विमान देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन को पहुंचाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं.

देश में वैक्सीन अभियान को तेज करने के लिए वैक्सीन की आवाजाही में एयर इंडिया के विमानों की सहायता ली जा रही है. एयर इंडिया के विमान देश के विभिन्न हिस्सों में वैक्सीन को पहुंचाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं. लेकिन बुरी खबर यह है कि एयर इंडिया के पांच अनुभवी और वरिष्ठ पायलटों का कोरोना के कारण निधन हो गया है. इसके कारण वैक्सीनेशन अभियान पर असर पड़ रहा है.

एयर इंडिया के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मई में कैप्टन प्रसाद कर्माकर, कैप्टन संदीप राणा, कैप्टन अमितेश प्रसाद, कैप्टन जीपीएस गिल और कैप्टन हर्ष तिवारी का कोरोना के कारण निधन हो गया. 37 साल के तिवारी का 30 मई को निधन हो गया. वे Boeing 777 aircraft के फर्स्ट ऑफिसर थे.