मऊ

मऊ:सेल्फी के चक्कर में कार-ट्रेन से टकरायी… बाल-बाल बचा चालक,भीषण हादसा टला:रिपोर्ट/रईस अहमद


मऊ।शाहगंज-मऊ रेल मार्ग पर शनिवार की सायं ट्रेन के धक्के से एक कार क्षतिग्रस्त हो गयी।जबकि कार चालक गाङी छोड़ कर भाग गया।जिससे वह बाल-बाल बच गया और एक भीषण हादसा होने से बच गया।इस घटना से मऊ-शाहगंज रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित रहा।बताया जाता है कि फिल्मी अंदाज में एक युवक रेलवे ट्रैक पर कार चलाते हुए सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस बीच ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस आ गयी। गनीमत रही कि कार चला रहा युवक समय रहते कार छोड़कर भाग निकला। काफी देर तक ट्रेन पटरी पर खड़ी रही। क्लीयरेंस मिलने के बाद ट्रेन रवाना हुई। जानकारी मिलते ही मौके पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई।मऊ में घटी इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है।आरपीएफ कमांडेंट अजय सिंह ने बताया कि खुरहट-मऊ के किलोमीटर संख्या 03/18 से 03/16 के बीच चार पहिया वाहन गाड़ी संख्या 19045 से टकरा गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।मामले की जांच की जा रही है।