मऊ

मऊ में थानेदारों का तबादला, सच्चिदानंद फिर एसपी के पीआरओ


मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले ने निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार चौधरी को क्राइम ब्रांच से प्रभारी निरीक्षक दक्षिणटोला,निरीक्षक परमानंद मिश्रा को प्रभारी निरीक्षक दक्षिणटोला से क्राइम ब्रांच,निरीक्षक शसमर बहादुर सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/विशेष जांच प्रकोष्ठ
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह को पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष दोहरीघाट,उ0नि0 शसच्चिदानंद यादव को थानाध्यक्ष दोहरीघाट से पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
साथ ही साथ जनहित/पंचायत चुनाव के दृष्टिगत 18 उपनिरीक्षक, 34 मु0आरक्षी, 99आरक्षी, 06 महिला आरक्षी एवं 07 कम्प्यूटर आपरेटर को एक थाने से दूसरे थाने पर स्थानांतरित किया गया है।