मऊ

मऊ में बारिश से रेल ट्रैक धंसा… धङाधङ गुजर गयी दादर और लिच्छवी एक्सप्रेस,हादसा टला/रिपोर्ट:रईस अहमद


  1. मऊ।भारी बारिश से स्थानीय मऊ रेलवे जंक्शन के पास रेलवे ट्रैक के नीचे की मिट्टी करीब पांच फुट धंसने के बाद भी जब तेज रफ्तार दो एक्सप्रेस ट्रेनें गुजर गयीं और इसकी सूचना रेल अधिकारियों को मिली तो महकमे में हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि टहलने निकले स्थानीय नागरिक हरिप्रसाद ने ट्रैक मैन को सूचना दिया कि सिकटिया ब्रिज के पास रेलवे पटरी के नीचे की मिट्टी लगभग 5 फीट गहरी खिसक गई है। ट्रैक मैन ने इस बात की सूचना तुरंत अपने आला अधिकारियों को दिया। खबर सुनते ही रेलवे के अधिकारियों के हाथ पांव-फूल गए और आला अधिकारियों ने उस वक्त की सारी ट्रेनों को जहां का तहां खड़ी कर दिया। आनन-फानन अधिकारी मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंच गए और पटरी को ठीक कराने का कार्य शुरू कराया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि उस खतरनाक पटरी से 05018 दादर एक्सप्रेस तथा 04005 लिच्छवी एक्सप्रेस फुल स्पीड से गुजर गई। भला हो उस ब्यक्ति का कि उसने अपनी मानवता दिखाई और एक बड़ा रेल हादसा होने से बचा लिया।।रेल कर्मियों ने युद्ध स्तर पर काम कर घंटों बाद रेल संचालन बहाल किया।तब जाकर ट्रेनों का आना-जाना शुरू हुआ।