नई दिल्ली, । शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को बड़ी तेजी के साथ हुई। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों बढ़त के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 593 अंक या 0.99 प्रतिशत 60,553 अंक बढ़कर और एनएसई निफ्टी 173 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 17,960 अंक पर कारोबार कर रहा था।
निफ्टी पैक में ऑटो, आईटी, सरकारी बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, मेटल, एनर्जी समेत लगभग सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और लार्ज कैप शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पैक में टेक महिंद्रा, टॉप गेनर है। इसके बाद एमएंडएम, मारुती सुजुकी, आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डी लैब्स, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, डिवीज लैब्स, एचसीएल टेक बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी में केवल टाटा स्टील और एनटीपीसी में गिरावट है।
सेंसेक्स पैक में टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंफोसिस, डॉ रेड्डी लैब्स, एचसीएल टेक, मारुती सुजुकी, टाइटन और रिलायंस बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में केवल टाटा स्टील और एनटीपीसी में गिरावट है।
रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को तेजी के साथ खुला। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़कर 82.34 के स्तर पर खुला। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से डॉलर के मुकाबले रुपये में तेजी देखी जा रही है। इस दौरान डॉलर इंडेक्स भी 114 से गिरकर 110 पर पहुंच गया है।