नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को तेजी के साथ हुई। दोनों सूचकांक बढ़त के साथ खुले हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 130 अंक या 0.20 प्रतिशत चढ़कर 61,314 अंक और एनएसई निफ्ट 38 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़त के साथ 18,239 अंक पर कारोबार कर रहा था। एनएसई पर 1259 शेयर बढ़त के साथ, जबकि 585 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
निफ्टी सबसे अधिक तेजी सरकारी बैंकों, एफएमसीजी, रियलिटी और मीडिया इंडेक्स में देखी जा रही है। हालांकि, फार्मा और मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में कोल इंडिया, ब्रिटानिया, अदाणी पोर्ट्स,अदाणी एंटरप्राइजेज, एचसीएसल टेक, सिप्ला, इंडसइंड बैंक और नेस्ले बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि हिंडालको, डिवीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, टाइटन और बीपीसीएल गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजार का हाल आज मिलाजुला है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग एवं बैंकॉक के बाजार गिरावट के साथ और ताइवान एवं दक्षिण कोरिया के बाजार बढ़त के कारोबार कर रहे हैं। कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे।
रुपये में तेजी
मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते आज डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे बढ़कर 81.42 के स्तर पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.43 पर खुला था, जिसके बाद यह बढ़कर 81.42 पर पहुंच गया। बता दें, सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 81.92 के स्तर पर बंद हुआ था।