Post Views:
1,393
मणिपुर में आतंकवादियों ने असम राइफल्स के कमांडिंग आफिसर के काफिले पर हमला किया। काफिले में कमांडिंग आफिसर के परिवार के सदस्य और क्विक एक्शन टीम के सदस्य मौजूद थे। हमले में कई जवानों के हताहत होने की आशंका है।
नई दिल्ली, । मणिपुर में सेना के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। असम राइफल्स यूनिट के एक कमांडिंग आफिसर के काफिले पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। काफिले में त्वरित प्रतिक्रिया दल के साथ अधिकारी के परिवार के सदस्य भी शामिल थे। हमले में कई जवानों के हताहत होने की आशंका है। यह घटना मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट सब-डिवीजन की है।