राष्ट्रीय

मधुबनी में कोयला डिपो से निकले धुएं की चपेट में आए स्कूली छात्र, नौ बच्चे हुए बेहोश


मधुबनी शहर में थाना मोड़ के पास स्थित एक निजी विद्यालय के नौ छात्र कोयला डिपो से निकले धुएं की चपेट में आ गए। इससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। हादसे में नौ बच्चे बेहोश हो गए। विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सभी बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां, आधे घंटे में इलाज कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि बगल से निकलने वाला धुंआ स्कूल परिसर में फैल गया, जिस कारण बच्चों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। ये सभी बच्चे वर्ग छह से आठ तक के छात्र हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों को सांस लेने में परेशानी होने के संबंध में तत्काल उनके अभिभावकों को भी सूचना दी गई। अभिभावक भी सदर अस्पताल पहुंचे। सभी बच्चे अपने स्वजनों के साथ घर चले गए। इस घटना के तत्काल बाद सभी बच्चों को स्कूल से छुट्टी दे दी गई।