- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ धारा 188 और 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन वेरिएंट कहा था.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के खिलाफ कथित तौर पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है. उनके खिलाफ धारा 188 और 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ ने कोरोना को इंडियन वेरिएंट कहा था.
कमलनाथ के जिस बयान को लेकर विवाद हो रहा है उसमें उन्होंने शुक्रवार को कहा था, “आज ब्लैक फंगस आ गया, मैंने अख़बार में पढ़ा कि व्हाइट फंगस भी आ रहा है. यह बढ़ता ही जा रहा है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संतुष्ट हैं. यह गांव-गांव में फैल रहा है. पहले यह चीन के कोरोना के नाम से शुरू हुआ अब यह इंडियन वेरिएंट कोरोना बन गया है.