नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने राज्य में 3 हजार डॉक्टर सहित कुल 30 हजार पदों पर भर्तियों का एलान किया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग का प्रभार संभालने वाले डिप्टी सीएम रीवा में पत्रकारों से बात कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने इस भर्ती के बारे में जानकारी दी। शुक्ला ने रविवार को कहा कि पर्याप्त संख्या में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध होने पर जिला अस्पतालों के साथ-साथ सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था में सुधार होगा।
पत्रकारों से बातचीत में इन बिंदुओं पर की बात
शुक्ला ने बातचीत के दौरान मेडिकल डिपार्टमेंट में भर्ती के बाबत बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 3,000 डॉक्टरों सहित 30,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 23 अक्टूबर को रीवा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल रीवा बल्कि पूरे विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास के लिए बड़ा निवेश आएगा।