Latest News नयी दिल्ली बिजनेस महाराष्ट्र

मनीलांड्रिंग केस में शिवसेना नेता भावना गवली को ईडी ने भेजा नोटिस


  • Mondy Laundering Case: शिवसेना सांसद भावना गवली को ईडी की तरफ से 20 अक्टूबर को केन्द्रीय एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है.

Mondy Laundering Case: मनीलांड्रिंग केस में शिवसेना सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. भावना गवली को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) की तरफ से नोटिस भेजा गया है. गवली को ईडी की तरफ से 20 अक्टूबर को केन्द्रीय एजेंसी के सामने पेश होने को कहा गया है. गौरतलब है कि भावना गवली यवतमाल से शिवसेना की सांसद हैं. वह लगातार पिछले पांच लोकसभा से चुनाव जीतती रही है. पहली बार भावना गवली साल 1999 में लोकसभा सांसद बनी. इसके बाद वह साल 2004, 2009, 2104 और 2019 में सांसद बनीं.

इससे पहले ईडी ने 28 अक्टूबर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना सांसद भावना गवली की कंपनी के डायरेक्टर और उनके सबसे करीबी सहयोगी सईद खान को गिरफ्तार कर लिया था. मुंबई के स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 1 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था.