लाहौर, । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif) और उनके बेटे पंजाब के मुख्यमंत्री हमजा शहबाज (Punjab Chief Minister Hamza Shehbaz) अपने खिलाफ दर्ज हुए 16 अरब रुपये के मनी लान्ड्रिंग केस की सुनवाई के लिए शनिवार को लाहौर की एक विशेष अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान शहबाज और हमजा के वकील मोहम्मद अमजद परवेज ने विशेष अदालत के न्यायाधीश एजाज हसन अवान के समक्ष दलील दी कि चालान में जो तथ्य दिखाया गया है, वह गलत हैं।
‘मामला दुर्भावना पूर्ण और राजनीति से प्रेरित’
मोहम्मद अमजद परवेज ने कहा कि यह मामला दुर्भावनापूर्ण है क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। कानून कहता है कि अगर किसी के खिलाफ 10 मामले हैं, तो उसे प्रत्येक के लिए अलग से गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। ‘डान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शहबाज ने दोहराया कि उनके खिलाफ मामला झूठा था। उन्होंने 12.5 साल में सरकार से कुछ भी नहीं लिया है।