नई दिल्ली, । पटियाला हाउस कोर्ट ने सुकेश चंद्रशेखर और अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से जुड़े मामले की सुनवाई को स्थगित कर दिया है। सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट में महाठग सुकेश और जैकलीन से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपों पर बहस होनी थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को टाल दिया है और अब इस मामले की सुनवाई अगले महीने की 15 तारीख को होगी।
कोर्ट ने जैकलीन को राहत
वहीं, पटियाला कोर्ट ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को थोड़ी राहत देते हुए कोर्ट में उपस्थिति से छूट के आवेदन की अनुमति दे दी है।
200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल में बंद आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए एक बयान में कहा कि नोरा फतेही हमेशा सुकेश का जैकलीन के खिलाफ ब्रेनवॉश करती थी। वह जैकलीन को छोड़ उसे (नोरा) को डेट करने का दबाव बनाती थी। सुकेश ने दावा किया कि नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी और अगर मैं कॉल का जवाब नहीं देता तो वह मुझे कॉल करती रहती थी।