Post Views:
1,323
उज्जैन, एएनआइ। मध्य प्रदेश की कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता नूरी खान (Noori Khan) ने रविवार को सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था लेकिन इसके कुछ देर बाद ही इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने पोस्ट के जरिये इस्तीफा वापस लेने की भी घोषणा कर दी। नूरी खान ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ (Kamalnath) को एक पत्र के माध्यम से कहा था कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कांग्रेस अल्पसंख्यक समाज के प्रति भेदभाव कर रही है। पार्टी इस वजह से इस समाज के लोगों को मौका नहीं दे रही क्योंकि ये लोग अल्पसंख्यक समाज से हैं।
नूरी खान का कहना था कि इस बारे में आप स्वयं तथ्यात्मक रूप से आकलन करे, मैं कोई राजनीतिक आरोप नहीं लगा रही हूं। इस राज्य के जिलों में कांग्रेस कमेटियों के अंदर कितने अध्यक्ष ऐसे हैं जो अल्पसंख्यक वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। राज्य के अग्रिम संगठनों में भी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक वर्ग से नहीं है। मैं खुद ये महसूस करती हूं कि मेहनत और लगन से कार्य करने के बावजूद भी मुझे जिम्मेदार पदों पर नहीं बैठाया गया।