- नई दिल्ली, । मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और पूर्व पुलिस अधिकारी पीसी जॉर्ज का शुक्रवार को निधन हो गया। उन्होंने 74 साल की उम्र में त्रिशूर के एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि वो लंबे समय से काफी बीमार भी थे।
पुलिस में एसपी पद से रिटायर हुए थे पीसी जॉर्ज
आपको बता दें कि पीसी जॉर्ज पुलिस में एसपी के पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद वो फिल्म इंडस्ट्री में आ गए। फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अधिकतर विलेन का रोल निभाया।जॉर्ज का अंतिम संस्कार शनिवार को त्रिशूर के पास उनके गृहनगर में किया जाएगा।
पीसी जॉर्ज ने 70 फिल्मों में किया काम
80 के दशक की शुरूआत में राज्य की राजधानी में तैनात होने के बाद पीसी जॉर्ज के फिल्मी करियर को ब्रेक मिला और 1988 में ममूटी स्टारर ‘संघम’ में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उनके करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ा जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। उन्होंने अपने करियर में 70 फिल्मों के अंदर एक्टिंग की। उन्होंने कई दिग्गज डायरेक्टर्स KG George और Joshiy संग काम किया है।