नई दिल्ली: भारत के मशहूर शेफ संजीव कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारत के चर्चित टीवी शो मास्टर शेफ के जज रह चुके संजीव कपूर ने अपने कोविड-19 पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर गुरुवार (18 मार्च ) को दी। संजीव कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर उन सभी लोगों को कोरोना जांच कराने की अपील की है जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए थे। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, सतीश कौशिक, रितुपर्णा सेनगुप्ता सहित कई बॉलीवुड और टीवी हस्तियां पिछले महीने कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
संजीव कपूर ने एक लिखा, ”डियर ऑल, कुछ दिनों पहले मुझे पता चला कि मैं कोविड-19 से पीड़ित हूं। मैंने प्रोटोकॉल के अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया है और कोरोना के सभी सुरक्षा उपायों का पालन कर रहा हूं। जो भी कोई लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हों, उनसे गुजारिश है कि वो अपना कोरोना टेस्ट करवा लें और सुरक्षित रहें।”
पोस्ट को शेयर करते हुए संजीव कपूर ने कैप्शन लिखा, “सभी लोगों से गुजारिश है मास्क पहने, सुरक्षित रहे और अपना ध्यान रखें।”