महाराष्ट्र

महराष्ट्रमें निकाय चुनाव दो दिसम्बर को


मुंबई (आससे.)। महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर जारी उहापोह की स्थिति समाप्त हो गयी। आज राज्य चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर 246 नगर परिषद, 42 नगर पंचायतों के लिए चुनाव की तिथि घोषित कर दिया है। इन चुनावों में 1 करोड़ 7 लाख 3 हजार 576 मतदाता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करेंगे। आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम) के जरिए संपन्न होगा। घोषित चुनाव के लिए कुल 13, 355 मतदान केन्द्र स्थापित किये जायेंगे। मतदान 2 दिसम्बर को कराया जायेगा और मतदान का परिणाम अगले दिन 3 दिसंबर को घोषित किये जायेंगे। घोषित स्थानों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 नवम्बर तय है, 18 को जांच और 21 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। 2 को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना पूरी कर ली जायेगी। राज्य चुनाव आयुक्त ने साफ कर दिया कि चुनाव 31 अक्टूबर 2025 तक की मतदाता सूची के आधार पर ही कराया जायैगा। आयुक्त टी. वाघमारे ने कहा कि 29 नगर निगम, 32 जिला परिषदों और 336 पंचायत समितियों के चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गयी है, इन पर शीघ्र निर्णय लेकर तारीखों की घोषणा कर दी जायेगी। बताया गया कि चुनाव को सुचारू रूपसे संचालन के लिए सभी जिलों में प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। राज्य चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा के साथ ही राज्य मे एकबार फिर चुनावी वयार तूफान बनकर उतरेगी। सभी राजनीतिक पार्टियों ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर रखी हैं, पर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन-कौन पार्टियां मिलकर लड़ेंगी और कौन अपनी ताकत पर। स्थिति जल्द साफ हो जायेगी क्योंकि वक्त कम है। इतना तय है कि निकाय चुनाव किसी अन्य चुनाव के मुकाबले कम जोरदार नहीं होगा।
———————-