Post Views:
1,188
- नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ने अदालत से मांग की कि उन्हें जेल में घर का ही खाना प्रयाप्त करवाया जाए तो इस पर कोर्ट ने कहा कि आप पहले जेल का खाना खाकर देखिये अगर सही नहीं रहा तो इस पर विचार किया जाएगा। हालांकि कोर्ट ने अनिल देशमुख की मेडिकल कंडीशन देखते हुए उन्हें जेल में बेड की सुविधा दे दी है।
बता दें कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इस साल 21 अप्रैल को राकांपा नेता के खिलाफ भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरुपयोग के आरोप में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने देशमुख और उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच शुरू की थी।