समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1,530 नए मामले सामने आए जबकि तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। दिल्ली में पाजिटिविटी दर बढ़कर 8.41 प्रतिशत हो गई है। एक दिन पहले यानी शनिवार को यह 7.71 फीसद थी तब 1,534 मामले सामने आए थे। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए है।
वहीं महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 4,004 नए मामले सामने आए, जिनमें अकेले मुंबई से 2,087 नए केस शामिल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 79,35,749 हो गई है जबकि महामारी से 1,47,886 लोगों की मौत हो चुकी है। एक दिन पहले यानी शनिवार को महाराष्ट्र में 3,883 मामले सामने आए थे जबकि दो लोगों की मौत हो गई थी।