Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र स्वास्थ्य

महाराष्‍ट्र में चौंका रहा कोरोना, मुंबई में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट बीए.5 का एक और बीए.4 के तीन मामले मिले


मुंबई, । महाराष्‍ट्र में कोरोना नित नए रिकार्ड बना रहा है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि मुंबई में कोरोना के ओमिक्रोन के चार सब-वैरिएंट पाए गए हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में ओमिक्रोन के बीए.5 सब-वेरिएंट का एक और बीए.4 सबवैरिएंट के तीन मामले पाए गए हैं। वहीं समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र में कोरोना के 1885 नए मामले सामने आए हैं। मौजूदा वक्‍त में महाराष्‍ट्र में 17,480 एक्टिव केस हैं।

हालांकि स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कहना है कि ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट से संक्रमित चारो मरीज अब ठीक हो चुके हैं। मालूम हो कि BA.4 और BA.5 कोरोना के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन स्ट्रेन के सब-वैरिएंट हैं, जिसने देश में महामारी की तीसरी लहर को लाने का काम किया था।

महाराष्‍ट्र के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने सोमवार को कहा कि कस्‍तूरबा अस्‍पताल की लैब ने तीन मरीजों में BA.4 और एक में BA.5 सब-वैरिएंट की पुष्टि की थी। चारो मरीजों में से दो लड़कियां थीं जिनकी उम्र 11 साल थी। दो अन्‍य मरीजों की उम्र 40 से 60 वर्ष के बीच थी।