Latest News महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में Corona 3rd Wave का खौफ! पुणे में Weekend Lockdown लागू


मुंबई।कोरोना के केस देश में कम आ रहे हैं। कई राज्यों ने कोरोना केस होते ही लॉकडाउन को अनलॉक कर दिया है। कोरोना के कहर अभी तक कम नहीं हुआ है। कई राज्यों ने कई तरह के पाबंदियों के साथ कर्फ्यू लगाया है। इसी तरह से महाराष्ट्रा में भी सरकार ने राज्य कों अनलॉक तो कर दिया है लेकिन कोरोना की तीसरी लहर के आने के खौफ से लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। अनलॉक की प्रक्रिया से गुजर रहे पुणे में फिर वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है।

पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कोविड-19 के प्रसार की जांच करने के लिए यह कदम उठाया है, जिसमें वीकेंड्स पर गैर-जरूरी दुकानें बंद रहेंगी। आदेश के मुताबिक, पीएमसी ने रात 10 बजे के बाद बगैर किसी वैध कारण के घूमने-फिरने पर भी पाबंदी लगा दी है। पीएमसी आयुक्त विक्रम कुमार ने आदेश जारी किए है, जिसमें कहा गया है कि गैर-जरूरी सामान वाले स्टॉल और दुकानें, मॉल, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बार और फूड कोर्ट्स वीकेंड्स को बंद रहेंगे।