नई दिल्ली, राज्यसभा चुनाव में सबकी निगाहें महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा पर हैं। तीनों राज्यों की 12 सीटों के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राजस्थान में सुभाष चंद्रा, हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा और महाराष्ट्र में धनंजय महादिक के भाजपा के समर्थन से मैदान में उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। राजस्थान में नामांकन के अंतिम दिन सांसद सुभाष चंद्रा ने निर्दलीय नामांकन भरा तो हरियाणा में कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय नामांकन किया। वहीं महाराष्ट्र से भाजपा ने तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक को मैदान में उतारा है।
राजस्थान में कांग्रेस और सुभाष चंद्रा के बीच मुकाबला, जानें- क्या है गणित
राजस्थान में चार सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस ने यहां रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने पहली सूची में घनश्याम तिवारी को उम्मीदवार बनाने के बाद नामांकन के अंतिम दिन तीसरी सीट के लिए सुभाष चंद्रा को समर्थन देने का एलान किया। यहां भाजपा के पास एक सीट जीतने के बाद 30 अतिरिक्त मत होंगे। जबकि कांग्रेस के पास दो सीट जीतने के बाद 27 अतिरिक्त मत होंगे। ऐसे में भाजपा को दूसरी सीट जीतने के लिए 11 अतिरिक्त मत तो कांग्रेस को तीसरी सीट के लिए 14 अतिरिक्त मत की जरूरत है। राज्य में निर्दलीय 13, आरएलपी, बीटीपी के तीन-तीन, सीपीएम के दो और आरएलडी के एक विधायक हैं। इन अतिरिक्त विधायकों पर दोनों दलों की निगाहें टिकी हैं। राज्यसभा चुनाव 10 जून को होने हैं।
हरियाणा में अजय माकन के सामने चुनौती
हरियाण में कार्तिकेय शर्मा ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। राज्य में दो सीटों पर चुनाव होने हैं। भाजपा ने यहां दूसरी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय को समर्थन दिया है। यहां एक सीट जीतने के लिए 31 मत की जरूरत है। भाजपा के पास 40 तो कांग्रेस के पास 31 विधायक हैं। ऐसे में भाजपा निर्दलीय कार्तिकेय को अतिरिक्त नौ मत उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा कार्तिकेय को जेजेपी के दस और सात निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन का भरोसा है।
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना के बीच टक्कर, जानें- क्या है समीकरण
महाराष्ट्र में 6 सीटें खाली हो रही हैं। भाजपा के पीयूष गोयल, विकास महात्मे और विनय सहस्त्रबुद्धे, शिवसेना के संजय राउत, एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के पी. चिदंबरम का कार्यकाल खत्म हो गया है। शिवसेना ने दो उम्मीदवार संजय राउत, संजय पवार को उतारा है। पवार कोल्हापुर से शिवसेना के जिला अध्यक्ष हैं। एनसीपी ने प्रफुल्ल पटेल को उतारा है। उधर, कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट दिया है। भाजपा ने पीयूष गोयल और अनिल सुखदेवराव को उतारा है। महाराष्ट्र में राज्यसभा में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए करीब 42 वोट की जरूरत होती है। मौजूदा समीकरण को देखें तो भाजपा 2 सीटों पर आसानी से जीत सकती है। इसके अलावा कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी एक-एक सीट पर जीत सकती है। यानी 5 सीटों पर आसानी से उम्मीदवार जीत सकते हैं। छठी सीट पर लड़ाई तेज हो सकती है। दरअसल, भाजपा और शिवसेना ने इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है।