Latest News महाराष्ट्र राष्ट्रीय

महाराष्ट्र सरकार गिराने के लिए किया जा रहा एजेंसियों का इस्तेमाल : संजय राउत


 मुंबई। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। राउत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पर मुंबई के भवन निर्माताओं से पैसों की वसूली का भी आरोप लगाया है। संजय राउत पहले भी केंद्रीय एजेंसियों पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन मंगलवार को वे कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आए। उनका संवाददाता सम्मेलन न सिर्फ दादर स्थित शिवसेना भवन में आयोजित था, बल्कि इसके सीधे प्रसारण के लिए शिवसेना भवन के बाहर एक बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी।

कहा, केंद्रीय एजेंसियों के जरिये हमारे नेताओं पर बनाया जा रहा दबाव

राउत ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर हमारे नेताओं पर दबाव बनाया जा रहा है। कुछ भाजपा नेता कहते सुनाई दे रहे हैं कि 10 मार्च तक सरकार गिर जाएगी। ये सब मेरे द्वारा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखने के बाद से हो रहा है।