Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र

महाराष्‍ट्र के मंत्री अनिल परब ने किया किरीट सोमैया पर 100 करोड़ का मानहानि का दावा


  • मुंबई। शिवसेना नेता एवं महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री अनिल परब ने भाजपा नेता किरीट सौमैया पर 100 करोड़ रुपए का मानहानि का दावा किया है। बता दें कि उद्धव सरकार के एक और मंत्री हसन मुश्रिफ ने भी सोमैया पर 100 करोड़ का दावा ठोकने की धमकी दे रखी है।

आर्थिक अनियमितताओं के आरोप

बता दें कि भाजपा नेता किरीट सोमैया पिछले कुछ महीनों से महाविकास आघाड़ी नेताओं के विरुद्ध आर्थिक अनियमितताओं के आरोप लगाते आ रहे हैं। ऐसे ही आरोप उन्होंने परिवहन मंत्री अनिल परब एवं ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रिफ पर लगाए थे। सोमवार को हसन मुश्रिफ के विरुद्ध कुछ और आरोप लगाने के लिए उनके गृहक्षेत्र कोल्हापुर जा रहे सोमैया को रास्ते में ही ट्रेन से उतार लिया गया था।

अनिल परब ने सोमैया को चेतावनी दी थी कि वे उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों पर 72 घंटे के अंदर माफी मांगें। अन्यथा वह उन पर 100 करोड़ रुपयों का मानहानि का दावा करेंगे। सोमैया द्वारा 72 घंटे में ऐसा न करने पर आज परब ने मुंबई उच्चन्यायालय में यह दावा दायर कर दिया है। परब ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीट में दी है।