अन्तर्राष्ट्रीय

मालीमें आतंकियोंने पांच भारतीयोंका किया अपहरण


माली (एजेंसी)। अफ्रीकी देश माली में अल-कायदा से जुड़े आतंकियों ने पांच भारतीय नागरिकों का अपहरण कर लिया है। यह घटना 6 नवंबर को हुई, जिसकी पुष्टि भारत के बमाको स्थित दूतावास ने की है। दूतावास ने कहा है कि वे मालियन अधिकारियों और संबंधित कंपनी के साथ मिलकर भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के प्रयास कर रहे हैं।दूतावास ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया- हम माली में 6 नवंबर को हमारे पांच नागरिकों के अपहरण की घटना से अवगत हैं और स्थानीय अधिकारियों व कंपनी से निरंतर संपर्क में हैं ताकि जल्द से जल्द सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित की जा सके। अल-कायदा समर्थित संगठन ‘जमात नुसरत अल-इस्लाम अल-मुस्लिमीन Ó ने हाल के दिनों में माली की राजधानी बमाको की ओर बढ़ते हुए हाईवे, ईंधन काफिलों और सुरक्षाबलों पर हमले तेज कर दिए हैं।
आतंकियों ने आइवरी कोस्ट से आ रहे 100 से अधिक तेल टैंकरों के काफिले में आग लगा दी, जिससे शहर में गंभीर ईंधन संकट पैदा हो गया है। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों ने अपने नागरिकों को माली तुरंत छोड़ने की सलाह दी है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि यदि संभव हो तो व्यावसायिक उड़ान से तुरंत देश छोड़ दें। रिपोर्ट के अनुसार, माली में 2025 में अब तक आठ भारतीय नागरिकों का अपहरण किया जा चुका है। इससे पहले जुलाई में तीन भारतीयों को पश्चिमी माली के कायेस इलाके से अगवा किया गया था।माली में रूसी ‘अफ्रीका कॉर्प्सÓ और स्थानीय सेना आतंकियों को रोकने में नाकाम रही है। देश में लगातार सैन्य तख्तापलट और हिंसा के कारण हालात बेहद अस्थिर बने हुए हैं।भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है-विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षा और कल्याण भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।