Latest News बिजनेस महाराष्ट्र

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, अगले 3 साल में ग्रीन एनर्जी के लिए 75,000 करोड़ रुपये का करेंगे निवेश


  • नई दिल्ली. जलवायु परिवर्तन (Climate Change) पर हो रहे अंतरराष्‍ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 (ICS 2021) में आज रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन व प्रबंधन निदेशक मुकेश अंबानी (CMD Mukesh Ambani) ने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कदम रखने की घोषणा की. अंबानी ने अगले तीन साल में बड़ी क्षमता के चार विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है.

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि समिट में बोलना मेरे लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर के लक्ष्य को जरूर हासिल करेगा. क्लाइमेट चेंज आज दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है. जिससे निपटने के लिए हमें ग्रीन एनर्जी की ओर तेजी से जाना होगा.

समिट में मुकेश अंबानी मुख्य वक्ता
बता दें कि पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PDH Chamber of Commerce & Industry) की पर्यावरण समिति की पहल पर अंतरराष्‍ट्रीय जलवायु शिखर सम्मेलन 2021 के हिस्से के तौर पर भारत कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. इस सम्मलेन को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया. समिट में RIL के चेयरमैन व प्रबंधन निदेशक मुकेश अंबानी मुख्य वक्ता हैं.