महिषी (सहरसा): शादी-ब्याह जैसे पारिवारिक कार्यक्रम में अपने समाज और परिवार के सदस्यों को निमंत्रण कार्ड भेजने परंपरा है। निमंत्रण कार्ड के माध्यम से ही जब राजनीतिक संदेश भेजा जाए, तो थोड़ी हैरानी अवश्य होती है। ऐसा ही एक कार्ड इन दिनों चर्चा का विषय बन हुआ है। जिसमें झाड़ा गांव के बहादुर मुखिया ने अपने बेटी की शादी के लिए प्रकाशित शादी के कार्ड पर राजनेता सन आफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी की तस्वीर और उनकी पार्टी का चिन्ह अंकित करवाया। कार्ड व्हाट्स एप और इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके बाद बेटी की शादी में सैंकड़ों की संख्या में सहनी समर्थक भी पहुंच गए।
इस संबंध में बहादुर मुखिया ने बताया कि मुकेश सहनी ने मल्लाह समाज को प्रतिष्ठा दिलाई है। जिस प्रकार से वो मल्लाह समाज के उत्थान के लिए राजनैतिक और सामाजिक प्रयास कर रहे हैं, इससे पूर्व किसी निषाद राजनेता ने नहीं किया। इसलिए उनके नजर में मुकेश साहनी निषाद समाज के लिए एक आदर्श पुरूष हैं। इसलिए उनकी तस्वीर उन्होंने बेटी के शादी के निमंत्रण पत्र पर उपर में छपवाया।