Latest News पंजाब राष्ट्रीय

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की दी बधाई


चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य के लोगों को दीवाली और बंदी छोड़ दिवस के पवित्र मौके पर बधाई दी है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों से अपील करते कहा कि आओ, रोशनियों का यह पवित्र त्योहार हम रिवायती ढंग से मनाएं एकता और सदभावना के साथ खुशियों के दिए जलाएं। मुख्यमंत्री चन्नी ने समूह लोगों खास कर सिख पंथ को बंदी छोड़ दिवस के ऐतिहासिक दिन की भी मुबारकबाद दी। यह दिवस 1612 में छठे पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी द्वारा दीवाली वाले दिन ही ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं को रिहा करवाने के मौके तौर पर मनाया जाता है।

मुख्य मंत्री ने राज्य के लोगों को विश्वकर्मा दिवस की भी बधाई दी और इसके साथ भगवान विश्वकर्मा जी की शिल्पकार की भावना मानव जगत में और प्रबल होगी और कर्मचारी वर्ग का सम्मान और बढ़ेगा।