Latest News पंजाब

मूसेवाला के सुरक्षा कर्मियों से पूछताछ करेगी पुलिस, 2 को वापस बुलाया


मानसा। Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब के प्रसिद्ध गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला के निधन से पूरा देश गमगीन है। हर कोई उनको नम आंखों से अंतिम विदाई दे रहा है। उधर, पुलिस ने भी इस मामले में जांच तेज कर दी है। जल्द ही पुलिस के उच्चाधिकारी सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ करेंगे।

मूसेवाला के साथ न होने को लेकर होगी पूछताछ

एसएसपी गौरव तुरा का कहना है कि अभी पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है, लेकिन दोनों सुरक्षाकर्मियों के वारदात के समय मूसेवाला के साथ न होने को लेकर पूछताछ की जाएगी। अगर सुरक्षाकर्मियों की कोई गलती निकली तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। हालांकि, लुधियाना के डीएमसी में दाखिल मूसेवाला के दोस्त गुरविंदर का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों को सिद्धू मूसेवाला ने ही अपने साथ जाने से इस कारण मना कर दिया था कि थार गाड़ी में पांच लोगों के बैठने की जगह नहीं थी।