नई दिल्ली, । यूक्रेन संकट ने विकासशील देशों की आंखे खोल दी हैं। भारत भी विदेशों से हथियारों की खरीद करने के बाजाए देश में ही उत्पादन पर जोर दिया है। सरकार की ओर से स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिए जाने के तेज प्रयासों के बीच भारतीय वायु सेना (आइएएफ) ने रूस से 48 अतिरिक्त एमआइ-17 वी5एस हेलीकाप्टर खरीदने की अपनी योजना को टाल दिया है। भारत ने करीब 10 साल पहले रूस के साथ 80 एमआइ-17वी5एस की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
