नई दिल्ली, । यूक्रेन संकट ने विकासशील देशों की आंखे खोल दी हैं। भारत भी विदेशों से हथियारों की खरीद करने के बाजाए देश में ही उत्पादन पर जोर दिया है। सरकार की ओर से स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिए जाने के तेज प्रयासों के बीच भारतीय वायु सेना (आइएएफ) ने रूस से 48 अतिरिक्त एमआइ-17 वी5एस हेलीकाप्टर खरीदने की अपनी योजना को टाल दिया है। भारत ने करीब 10 साल पहले रूस के साथ 80 एमआइ-17वी5एस की खरीद के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
इन्हें वायुसेना में चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाना था। कई समझौते के तहत कई हेलीकाप्टर वायुसेना में शामिल किए जा चुके हैं लेकिन बाकी बचे 48 को वायुसेना और अन्य विमानन एजेंसियां अब अपने फ्लीट में अब शामिल नहीं करना चाहतीं। सरकारी सूत्रों ने बताया कि ऐसी स्थिति में सौदे बंद करने का फैसला किया गया। निर्णय लिया गया कि वायुसेना स्वदेशी मध्यम-लिफ्ट हेलीकाप्टर कार्यक्रम का समर्थन करेगी।