News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

मेरे पास उनके लिए बस स्नेह है…उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सीएम नीतीश ने दिया जवाब


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच सियासी जंग थमते नहीं दिख रही है। दोनों एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर बात नहीं करने सहित कई आरोप लगाए। इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि लोग अपनी बात पार्टी के भीतर रखें।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी किसी राजनीतिक पार्टी के भीतर होने वाली चर्चाओं को बार-बार बाहर होते देखा है? उन्होंंने सलाह दी कि लोग पार्टी के भीतर बात करें।

आज दोपहर 12.30 बजे ही उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर कई सवाल उठाए थे।

उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर कहा कि मेरे पास केवल स्नेह है। अगर पार्टी से कोई जाता है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। जद(यू) के लिए इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है।

कुशवाहा ने क्या आरोप लगाए

उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी ज्वाइन करते ही मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पार्टी के कमजोर होने की बात कही थी। मुझे लगा कि मेरी बात पर कुछ एक्शन होगा लेकिन दो साल बाद भी मेरी कोई बात नहीं सुनी गई। जब भी जरूरत हुई तो मैंने ही मुख्यमंत्री को कॉल किया। इन दो साल में पांच मिनट भी मुख्यमंत्री ने मुझसे बात नहीं की।

उन्होंने सीएम को कसम खाने की भी चुनौती दी। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री की और मेरी भी संतान है। नीतीश कुमार कसम खाए कि हम झूठ बोल रहे हैं। मीडिया को हम बीच में नहीं लेकर आए हैं। मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि कैसै पार्टी कमजोर हुई। इसके बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं। सीएम के इस बयान से मुझे बहुत दुख हुआ।

कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी से डील को लेकर कोई बात नहीं कर रहा है। हम दिल की बात आरजेडी से करने के लिए तैयार हैं। वहीं आरसीपी सिंह से मिलने के सवाल पर कुशवाहा ने कहा कि मैं पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाने वाला हूं। पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।