अनुमान है कि यह गड्ढा अब 125 मीटर से अधिक क्षेत्रफल में फैल चुका है तथा इसका सबसे गहरा स्थान 45 मीटर नीचे तक हो सकता है। इस पूरे गड्ढे में पानी भरा हुआ है। पशुप्रेमियों ने प्यूबला राज्य की सरकार से कुत्तों को बचाने की गुहार लगाई है। दरअसल, गड्ढे के किनारों की मिट्टी कमजोर होकर गड्ढे में ही गिरने लगी है, ऐसे में कुत्तों को बचाना खतरनाक हो सकता है। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि करीब 15 मीटर गहरे इस गड्ढे में वे इन जीवों के लिए खाना डाल रहे हैं। राज्य सरकार ने एक वक्तव्य में बताया कि जोखिमभरी परिस्थितियों के चलते पूरी एहतियात बरतते हुए कुत्तों को भोजन दिया जा रहा है।
