आज़मगढ़

मोबाइल लेकर भागे तीन धराये


आजमगढ़। दीदारगंज थाने के एसआई अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर किराना की दुकान से मोबाइल लेकर भागे सत्येदव पुत्र रामचन्दर निवासी अमरेथूआं थाना खेतासराय जनपद जौनपुर, इसी गांव के रितिक पुत्र रामधनी व नितिन पुत्र मटरु को सुघरपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में 7 जुलाई को सत्यवंत सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी खेतापट्टी ने तहरीर दी थी कि किराने की दुकान पर बाइक सवार तीन युवक पहुंचे और 10 रुपये का पान मसाला मांगा। मोबाइल काउंटर पर रखकर सामान देने के लिए मुड़ा कि इसी दौरान मोबाइल चोरी करके भाग गए। मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना में तीनों का नाम प्रकाश में आया था।
————–