Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

यूएनएचआरसी में उठा पाकिस्तान में सिंधी समुदाय पर अत्याचार का मुद्दा, जांच कराने की भी है मांग


जेनेवा, । पाकिस्तान में सिंधी समुदाय पर अत्याचार का मामला संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जा पहुंचा है। जेनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) के 50वें सत्र में विश्व सिंधी कांग्रेस (WSC) के सदस्य आसिफ पनवार ने अत्याचार का मुद्दा उठाते हुए उसकी जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को शांतिपूर्ण ढंग से सभा भी नहीं करने दिया जाता।

आसिफ ने कहा कि सिंध राष्ट्रवादी आंदोलन के संस्थापक जीएम सैयद की 27वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि देने पहुंचे लोगों को धमकाया गया। 17 जून को यूएनएचआरसी के सत्र के दौरान आसिफ ने गिरफ्तार किए गए उन लोगों की सूची दिखाई जो शांतिपूर्ण सभा में हिस्सा लेने पहुंचे थे।