Latest News करियर राष्ट्रीय

यूपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, 28 अप्रैल तक करें अप्लाई


नई दिल्ली, । UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी (Union Public Service Commission, UPSC) ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके अनुसार, असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer, NQA), जूनियर टेक्निकल ऑफिसर (Junior Technical Officer) लेक्चरर (Lecturer, Chinese), असिस्टेंट डायरेक्टर इन कंप्यूटर एंड साइंस, असिस्टेंट डायरेक्टर इंजीनियर Assistant Director, Engineering), लेक्चरर (Lecturer Chinese) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर शुरू हो चुकी है और 29 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे इस दौरान अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत, कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

वैकेंसी डिटेल्स

असिस्टेंट इंजीनियर के 05, जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, 2, असिस्टेंट डायरेक्टर के 01 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर 01, असिस्टेंट डायरेक्टर इन कंप्यूटर एंड सिस्टम डिवीजन 01 और असिस्टेंट डायरेक्टर इंजीनियरिंग के 01 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके साथ ही असिस्टेंट डायरेक्टर इंजीनियरिंग के 01 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।