Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

यूपी के 225 केंद्रों पर टीकाकरण जारी, CM योगी ने सिविल अस्पताल में क‍िया निरीक्षण


लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में सोमवार से बुजुर्ग व गंभीर पुरानी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का टीकाकरण शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (स‍िव‍िल) अस्पताल में टीकाकरण की तैयारियों का निरीक्षण किया और लोगों का हालचाल लिया। बुजुर्ग अपने परिजनों के साथ टीकाकरण के लिए अस्‍पताल पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। टीकाकरण में लोगों के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की उम्‍मीद है। बता दें, यूपी में 225 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में लगभग 23 हजार लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

यूपी में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार से ही बुजुर्गों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो गया है। पहले दिन सभी 75 जिलों में तीन-तीन टीकाकरण केंद्रों पर 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इस तरह 225 केंद्रों पर पहले दिन 22500 लोगों को टीका लगाया जाएगा। 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वालों को भी वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जाएगी। राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अशोक कुमार घई ने जानकारी दी कि बुजुर्गों व बीमारों को टीका लगवाने के लिए कोविड ऐप पर रजिस्‍ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर व पहचान पत्र अनिवार्य होगा। शहरी क्षेत्र में लोग स्वयं रजिस्‍ट्रेशन करवा सकते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आशा-एएनएम व अन्य कार्यकर्ताओं की मदद ली जाएगी। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त होगा, लेकिन निजी अस्पतालों में एक खुराक के लिए 250 रुपए देने होंगे।