नई दिल्ली, । UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं हाल ही में समाप्त हो गई हैं। इसके बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब 10वीं, 12वीं की कांपियों की जांच प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल से यानी कि 20 अप्रैल, 2022 से दसवीं और बारहवीं की लगभग 47 लाख स्टूडेंट्स की कांपियों की जांच शुरू हो जाएगी। इसके बाद जैसे ही बोर्ड मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर लेता है। इसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में संभाावना जताई जा रही है कि मई के आखिरी सप्ताह में परिणामों की घोषणा की जाएगी। वहीं 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि परिणाम जारी होने के बाद, छात्र-छात्राएं ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेगें। नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राओं को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर सबमिट करना होगा। इसके बाद परिणाम उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
