News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

यूरिया चोरी करने वाले उद्योगों पर छापेमारी; 35 हजार बोरी बरामद,


 नई दिल्ली। खेती में उपयोग होने वाली यूरिया का एक बड़ा हिस्सा अभी भी विभिन्न उद्योगों में चोरी से उपयोग किया जा रहा है। जबकि यूरिया के नीम कोटेड करने से इसके औद्योगिक इस्तेमाल की आशंका की खत्म माना जा रहा था। लेकिन उद्योगों में नीम कोडेट यूरिया की भारी बरामदगी से साफ हो गया है कि इसका भी तोड़ निकाल लिया गया है। केंद्रीय फर्टिलाइजर मंत्रालय ने इसके खिलाफ देशव्यापी अभियान छेड़ दिया है।

यूरिया चोरी करने वाले ऐसे उद्योगों को चिन्हित कर छापे की कार्रवाई तेज कर दी गई है। मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक देश के दस राज्यों में विशेष टीमें (फ्लाईंग स्क्वायड) जगह-जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। इस दौरान 35 हजार बोरी यूरिया बरामद की गई है। छापेमारी की कार्रवाई पिछले डेढ़ महीने से चल रही है।