लखनऊ, । यूपी में 37 वर्षों बाद आज वो समय आ गया है जब कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेगा। यूपी चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत पाया। नतीजे आने के बाद आज यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। चार बजे योगी दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर देश के सबसे बड़े सूबे पर अगले पांच वर्ष तक राज करेंगे। कई मायनों में खास इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी आमंत्रित है। 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल होंगे। इस शपथ ग्रहण में मुलायम सिंह यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।
-
यूपी : डिप्टी सीएम के लिए केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल
योगी आदित्यनाथ आज करीब चार दर्जन मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे। इनमें दो उप मुख्यमंत्री भी हैं। एक पर तो केशव प्रसाद मौर्य का नाम फाइनल है, दूसरे पर डा. दिनेश शर्मा के बाद अब ब्रजेश पाठक का भी नाम आ गया है। ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं। ब्रजेश पाठक का कद बढ़ाया जा सकता है। भाजपा अब ब्राह्मणों की लीडरशिप में बदलाव करेगी। यह तो तय है कि डिप्टी सीएम दो ही रहेंगे।
योगी आदित्यनाथ की मां ने कहा बेटे के दोबारा मुख्यमंत्री बनने से हूं खुश
योगी आदित्यनाथ के उत्तराखंड स्थित पैतृक गांव में भी खुशी की लहर है। उनके मूल गांव पंचुर में उनकी मां सावित्री देवी, बड़े भाई मानवेंद्र और छोटे भाई महेंद्र का परिवार रहता है। योगी की मां ने कहा कि वे उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुश हैं।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर पीएम मोदी और राज्यपाल सहित बैठेंगे 70 वीवीआईपी
मुख्यमंत्री समेत योगी आदित्यनाथ का मंत्रिपरिषद 50 सदस्यीय होगा। बीते दो-तीन दिन में जिन विधायकों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ है, उनका मंत्री बनना तय है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में उनको ही मंच पर जाने की इजाजत होगी, जिनका कोरोना टेस्ट हुआ है। करीब 70 लोगों को मंच पर स्थान मिलेगा। इनमें राज्यपाल तथा मुख्य सचिव व डीजीपी के साथ पीएम की सुरक्षा में लगे कमांडो भी हैं।
गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण को लाइव देख सकेंगे लोग
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को गोरखपुर के लोग एलईडी स्क्रीन पर देख सकेंगे। शहर के 70 वार्डों और ब्लाकों के अलावा चौक-चौराहे छोटी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगा दी गई है। स्क्रीन लगाने के लिए ऐसे स्थान का चयन किया गया है, जहां ज्यादा से ज्यादा लोग समारोह को देख सकें। हर स्क्रीन के सामने लोगों के बैठने के लिए 100 से 150 कुर्सियां लगाई गई हैं।
-
लखनऊ : जहां उतरेंगे पीएम मोदी सहित कई नेताओं के हेलीकाप्टर वहां सौ टन गोबर से हुई लिपाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अन्य अतिथियों के हेलीकाप्टरों के लिए शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। यहां एक समय तीन हेलीकाप्टरों को उतरना है। बुधवार को यहां हेलीकाप्टरों ट्रायल करने पर चारों तरफ धूल का गुबार नजर आया था। हेलीकाप्टरों के उतरने और उड़ान भरने के समय धूल न उड़े, इसके लिए लंबा मंथन चला और फिर सौ टन गोबर से वहां लिपाई की गई।
-
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में आएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बता दें कि आज शाम चार बजे योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में किया गया है।
पीएम मोदी और सीएम योगी के होर्डिंग्स से सजा लखनऊ
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मनोनीत सीएम योगी आदित्यनाथ का आज अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह है। इससे पहले ही पूरे शहर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम योगी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंंह के होर्डिंग्स से सजा दिया गया है।
Yogi Sarkar 2.0: नए विधायकों को मिलेगा मौका, बरकरार रहेगा पुरानी कैबिनेट का सम्मान
भाजपा का फोकस मिशन 2024 पर है, इसको देखते हुए योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल 2.0 में जातीय व क्षेत्रीय समीकरण के साथ पुरानी कैबिनेट में रहे विधायकों का सम्मान भी बरकरार रखा जाएगा।
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर दुल्हन की तरह सजा लखनऊ
कहीं रंग बिरंगी फूलों की लडि़यां खुशबू बिखेर रहीं थी तो कहीं लाइटों से लखनऊ के कई इलाके जगमगा उठे। शुक्रवार को नई सरकार के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए शहर रात भर तैयारी होती रही। कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए अधिकारी नजर रखे हुए थे। शाम बाद लाइटों की रोशनी दीपावली का अहसास करा रहीं थीं। शहर के 40 मंदिर फूलों और लाइटों से सजाए गए हैं।
अत्यंत शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तिथि और दिन, नाथ पंथ के अनुसार अत्यंत शुभ है। इस दिन उन्हें शक्ति की कृपा प्राप्त होगी। नाथ पंथ वास्तव में शिव सहित शक्ति की आराधना है और योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण की तिथि अष्टमी व दिन शुक्रवार है। यह तिथि और दिन भगवती दुर्गा और मां लक्ष्मी से संबंधित है। शासन के लिए मां दुर्गा की शक्ति और भगवती लक्ष्मी के रूप में धन की भी आवश्यकता है। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण मुहूर्त पर ग्रहों की गणना के आधार पर यह बातें साहित्यकार और शिक्षाविद अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताई हैं।